खेल मैदान बना शराबखोरी का अड्डा,खिलाड़ी खेलने से पहले उठाते हैं शराब की खाली बोतले,पानी पाउच की झिल्लिया,

सवांददाता दिलीप जादवानी कुरुद:-शराब पीने वाले शराबखोरो ने कुरुद के लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान में उधम मचा रखा है। खेल मैदान शराबखोरों का अड्डा बन गया है। जहां शाम होते ही लोग मोटर साइकिल में सवार होकर दाखिल होते हैं और शराब का आनंद लेते हैं। वैसे तो खेल मैदान में बच्चों से लेकर वरिष्ठ जन तक मैदान में चहल कदमी और खेलकूद के लिए पहुंचते हैं। लेकिन कारगिल चौक स्थित खेल मैदान की बात की जाए तो यहां परिस्थितियां पर अलग ही नजर आती है। सुबह-शाम खिलाड़ी ग्राउंड में पहुंचते हैं, लेकिन शाम ढलने के बाद ये खेल मैदान शराबियों का अड्डा बन जाता है। ऐसा नहीं की पुलिस यहां से दूर है। रात के अंधेरे में देर रात तक यहां शराबियों की महफिल जमती है। इस महफिल का निशान सुबह आसानी से मैदान पर देखे जा सकते हैं। शराब की बोतलें और अन्य सामग्री के कारण खिलाड़ियों को दिक्कतों की सामना करना पड़ता है।खेलने से पहले खिलाड़ियों को खाली शराब की शीशियां और पानी पाउच खाली बॉटल उठाने मजबूर होना पड़ता है। नगर में खेल मैदान के नाम पर कारगिल चौक के पास लाल बहादुर शास्त्री खेल मैदान की सुविधा नगर के खिलाड़ियों को मिली हुई है। उसे भी असामाजिक तत्वों ने अपना अड्डा बना रखा है। हद तो तब हो जाती है जब ये लोग कांच के बोतले फोड़ कर मैदान में फेंक जाते हैं, जो खिलाड़ियों के लिए परेशानी के कारण बन जाती है। इस कारण खिलाड़ियों को पै्रक्टिस करने से पहले ग्राउंड पर पड़े बोतलों और कांच के टुकड़े को ग्राउंड से बाहर करना पड़ता है। सार्वजनिक स्थलों में शराब पीना मना है और यदि रंगे हाथों ये पकड़े जाते है तो कार्यवाही होना निश्चित है। लेकिन ऐसे लोगों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने गंभीरता नहीं दिखाई है। कार्रवाई के अभाव में ऐसे लोगों के हौसले बुलंद होते गए और ये सिलसिला आज भी जारी है।