मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा व शिक्षामंत्री से मिला प्रेरक प्रतिनिधि मंडल।

भोपाल-मंगलवार को आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने बताया कि माननीय शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार के निज निवास पहुंच कर बहाली हेतु ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद मंत्रालय पहुंच कर मध्य प्रदेश राज्य कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा से भेट कर प्रेरकों की महापंचायत बुलाने के लिए मांग पत्र दिया। प्रदेश सचिव कैलाश वर्मा राजगढ़ ने बताया कि रमेश चंद शर्मा को मांग पत्र सौपा। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने प्रेरकों को निर्वाचन कार्य में कार्य करवाया जाने की अनुशंसा करते हुए कहा कि बी.एल.ओ का कार्य करवाया जाए। इस पर प्रदेश संरक्षक राजू जाट सिरोही और प्रतिनिधि मंडल ने सहमति देते हुए कहा कि साक्षर भारत मिशन के निष्कासित संविदा प्रेरक शिक्षकों को केंद्र संचालित नवभारत साक्षरत्ता कार्यक्रम में राज्य अंश देते हुए बी.एल.ओ. व अन्य किसी विभाग में समायोजित किया जाये। इस दौरान प्रदेश संरक्षक राजू जाट सिरोही,प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत,प्रदेश उपाध्यक्ष बालाराम चौहान,धार से जाधव बर्मा,हरदा से जिलाध्यक्ष बलराम पाल आदि मौजूद थे।