राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त से मिला प्रेरक संघ प्रतिनिधिमंडल

राज्य शिक्षा केंद्र आयुक्त से मिला प्रेरक संघ प्रतिनिधिमंडल

भोपाल आज दिनांक 2 अगस्त को आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ, म०प्र० द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल पर प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, संघ के प्रतिनिधि मण्डल ने राज्य शिक्षा केन्द्र के आयुक्त महोदय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुये प्रदेशाध्यक्ष राजू जाट सिरोही ने बताया की नई शिक्षा नीति के तह प्रौढ़ शिक्षा के नव साक्षरता भारत कार्यक्रम में 31मार्च 2018 से बंद पड़े साक्षर भारत मिशन के प्रेरको को सम्मानजनक मानदेय देते हुये सेवा बहाली करने का कष्ट करे।आयुक्त महोदय ने बताया कि ये जो कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है।इसमें प्रेरको को रखा जाने का कोई प्रवधान नही है इस कार्यक्रम को वालिंटियर द्वारा करवाया जायेगा। सिरोही ने बताया कि हमारे प्रेरको की मेहनत से देश की साक्षरता दर में वृद्धि हुई।और राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर तीन साक्षरता अवॉर्ड भी दिये गए।ये सब हम सब प्रेरको की मेहनत का नतीजा है। विभाग को हमे रखना चाहिए।हम तो आज तीन सालों से दर दर की ठोकरे खा रहे है।और आज जब नई योजना शरू हो रही है तो इसमें भी हमे नही रखा जा रहा है।
प्रदेश सचिव कैलाश वर्मा ने कहा है कि प्रेरको की सेवा बहाली जब तक नही होगी तब तक हम प्रयास करते रहेंगे। ज्ञापन देते समय प्रदेश संयोजक रंजीत सिंह राठौड़,प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री बालाराम , प्रदेश प्रवक्ता भावना शाक्यवार, प्रदेश संघटन मंत्री शारदा सोलंकी,जिला सिवनी प्रभारी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, जिला धार संगठन मंत्री बहादुर बघेल उपस्थित थे।