कपड़ा प्रेस करने के चक्कर मे बिजली की चपेट मे आयी युवती की मौत


नगरा बलिया। प्लग लगाते समय विद्युत करंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के डिहवा निवासिनी 20 वर्षिय सोनम गुप्ता पुत्री सुरेश गुप्ता शनिवार को सुबह नौ बजे करीब कपड़ा प्रेस करने हेतु बिजली के बोर्ड मे ज्योंहि प्रेस का प्लग लगाने के लिए हाथ बढाई कि कहीं से उसका हाथ साकेट से टच बिजली की जद मे आ गया और नंगे पांव होने कारण बिजली की चपेट मे आ गयी और उसी मे सटी ही रह गयी। किसी तरह से आनन फानन मे परिजनों ने उस नगरा पीएचसी लाए जहाँ चिकित्सक के काफी प्रयास के बावजूद भी बचाई नहीं जा हकी। आखिरकार चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा