चंदौली- एसपी अंकुर अग्रवाल का हुआ तबादला, जानिए कौन बने जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली-जनपद के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का रविवार को शासन के निर्देश पर बांदा जनपद में तबादला कर दिया गया। जिसके बाद शासन ने लखनऊ कमिश्नरेट से विनीत जायसवाल को चंदौली जनपद का नवागत एसपी के रूप में कमान सौंपी है।

आपको बताते चलें कि शासन द्वारा रविवार को दर्जनभर आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। जिसमें कई जनपदों के एसपी को इधर से उधर कर गैर जनपदों में भेजा गया। उसी क्रम में चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल का भी तबादला चंदौली से बांदा कर दिया गया। वही लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में तैनात आईपीएस विनीत जायसवाल को चंदौली जनपद का नवागत एसपी बनाया गया है।
हालांकि अब तबादले के बाद अपने अपने तैनाती जनपदों में पहुंचकर अधिकारी कार्यभार ग्रहण करेंगे।