महावीर नगर गार्डन में संघ द्वारा वृक्ष रोपण

महावीर नगर बगीचे में वृक्षारोपण
स्थानीय महावीर नगर बगीचे में संघ की शाखा और मॉर्निंग वाकर्स द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमे केले,नीम ,गूलर,आम ,जाम आदि के पौधे महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के आव्हान पर लगाए गए। इस अवसर पर मॉर्निंग वॉकर क्लब के भी सभी सदस्य मौजूद थे। सभी ने शपथ ली है की जो पौधे लगाए गए है उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी सब लोग उठाएंगे। साथ ही मेडिसिन गार्डन के लिए ओषधिय पौधे भी लगाने का संकल्प लिया गया। ये जानकारी श्री राजेश भंडारी"बाबू " ने दी।