तिलक नगर लिंक रोड का काम शुरू

तिलक नगर के विकास का खुलेगा नया मार्ग वर्षों से लंबित पिटीशन में हुआ फैसला अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू अब होगा तेजी से काम शुरू।
इस शूभ अवसर पर हमारे शहर के महापौर आदरणीय पुष्यमित्र भार्गव जी विधान सभा 05 के आदरणीय श्री महेन्द्र जी हार्डिया एंव हमारे वार्ड के जनप्रिय जनप्रतिनिधि व एम आई सी मेम्बर श्री राजेश जी उदावत को समस्त रहवासियों की और से बहुत बहुत बधाई
आदरणीय भाई के कार्यकाल में हमारा वार्ड इसी तरह विकास करे
वार्ड 49 मिडिया प्रभारी व बूथ 230 अध्यक्ष प्रवीण जैन