आराध्या भंडारी को फुटबॉल में सुयश

आराध्या भंडारी को सुयश

वरिष्ठ एडवोकेट श्री पंकज भंडारी की पुत्री एवं रिटायर्ड प्रिंसिपल केंद्रीय विद्यालय श्री मनोहर भंडारी की पोती कु आराध्या भंडारी जो कि केंद्रीय विद्यालय संघठन की राष्ट्रीय खिलाडी है ने इंटर स्कूल कासलीवाल फुटबॉल ट्राफी(अंडर 17)मे भाग लिया। इसमें 21 विद्यालयो की टीमों फुटबॉल मैचेस में भाग लिया ।फाईनल मैच रविवार 17 अगस्त को डेली कालेज और केंद्रीय विद्यालय नंबर वन के बीच खेला गया ,जिसमे डेली कालेज एक गोल से जीत कर प्रथम स्थान पर और रनर अप की ट्राफी केंद्रीय विद्यालय नंबर वन को प्रदान की गई ।इस अवसर पर परिवारजनों और केंद्रीय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन और पचरंगों मालवों संस्था द्वारा कु आराध्या भंडारी को बधाई और आशीर्वाद दिया।