होमगार्ड कम्पनी रामनगर ने किया वृक्षारोपण

होमगार्ड कम्पनी ने किया वृक्षारोपण

आलापुर
उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप जिले के थाना कोतवाली आलापुर अंतर्गत ग्राम सभा मनेरीपुर सरावां में होमगार्ड कम्पनी रामनगर के द्वारा ग्राम प्रधान दिनेश कुमार गौतम विकास खण्ड रामनगर एडिओ एजी बाबूराम वर्मा क्षेत्रीय लेखपाल विपिन कुमार वर्मा की मौजूदगी में सुल्तान पटी स्थिति अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण का कार्य सम्पन्न हुआ।
होमगार्ड कम्पनी रामनगर के बी.ओ. कुम्भ राज ने बताया कि वृक्ष हमारे दैनिक जीवन में बहुत ही उपयोगी होते हैं वहीं होमगार्ड कम्पनी रामनगर के पी.सी.दिनेश कुमार गौतम ने वृक्षारोपण पर विस्तृत जानकारी दिए।आम,शीशम,महुआ, पीपल आदि पौधों की रोपाई की गई। इसी कड़ी में साधन सहकारी समिति चहोड़ा शाहपुर बरईपुर प्रांगण में भी ग्राम प्रधान, सचिव,अध्यक्ष एवं ग्रामीणों द्वारा फलदार वृक्ष की रोपाई की गई।
होमगार्ड कम्पनी रामनगर की तरफ से शिवदास, लालचंद, श्याम लाल मौर्य निरंकार राम राजिंदर प्रसाद अनिल मिश्रा राम अशीष राम अशोक मनोज यादव जनक राज फूलचंद के साथ साथ आगंतुकों ने भी वृक्षारोपण का कार्य किया।