बाउंड्री वॉल के कार्य मे किया जा रहा है मानक विहीन सामग्री का प्रयोग

अंबेडकरनगर।
विकास खण्ड टांडा अंतर्गत ग्राम पंचायत अमेदा के पोखरवा पुरवा मे पानी टंकी के लिए जो निर्माण कार्य चल रहा है उसमे पीली ईट और हल्की मोरंग से जुडवाई करवाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है विभागीय जिम्मेदारअधिकारी गुणवत्ता की जांच ना करके ठेकेदार से मिलकर सरकार के रुपए को बंदरबांट किया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग से सरकारी ईट के रेट भी बढ़ोतरी किया गया है अभी तक जिम्मेदार अधिकारियों की दृष्टि वहां तक नहीं पड़ी ग्रामीणों का कहना है की अभी टंकी का निर्माण कराया ही जा रहा है और ठेकेदार अपने मनमानी तरीके से घटिया निर्माण कराकर किस इतिश्री लेना चाहता है । इसके गुण वक्ता पर जनता के मन में सवाल खड़े हो गए कि घर तक पानी पहुंचेगा या नहीं, टोटी से पानी निकलेगा या नहीं शुरू से ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाली है पानी की टंकी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कराये गये कार्य की जांच होगी या नहीं जनता सोचकर परेशान है आखिर ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले ठेकेदार और अधिकारियों के ऊपर योगी जी का हंटर कब चलेगा मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार की छवि खराब करने में भरपूर ताकत लगा चुके हैं ठेकेदार और अधिकारी सरकार की योजना थी स्वच्छ जल घर तक पहुंचाया जाए लेकिन यह होता असंभव दिख रहा है।