चकिया- शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैठक कर आगामी प्रदर्शन की रणनीति, विभिन्न बिंदुओं पर किया चर्चा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई चकिया की मासिक बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र सभागार में हुयी। बैठक में संगठन की मजबूती, प्रदेश नेतृत्व के पुरानी पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर आगामी आयोजित धरने को सफल करने एवम शिक्षकों की समस्याओं को निश्चित समय मे हल करने को लेकर विचार किया गया।

बैठक में अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि चिलचिलाती धूप व उमस से भरी गर्मी में विद्यालय समय परिवर्तन की बात को सक्षम अधिकारियों के सामने रखने की बात कही। बैठक के बाद एरियर, आख्या, महंगाई भत्ता व अन्य अन्य प्रमुख बिंदुओं का पत्रक के माध्यम से खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल को संबोधित करते हुए कार्यालय सहायक अशोक को सौंपी।

बैठक में अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री बाबूलाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अजय भारती, उपाध्यक्ष अनिल यादव, श्यामबिहारी मौर्य, ख्यालचंद्र मौर्य, शिवधनी, जितेंद्र राम, राकेश मिश्रा समेत समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।