शंटिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बा लाईंन से नीचे उतरा 

नजीबाबाद: रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन का एक डिब्बे का पहिया शंटिंग के दौरान लाईंन से नीचे उतर गया जिससे नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन कुछ देर के लिये बाधित हो गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया वही हादसे के करीब आधे घंटे बाद अधिकारियों को सूचना मिलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया हादसे की सूचना पर एडीईएन एके सिंह, पीडब्लूआई केएल वर्मा, आईओडब्लू एसएस रावत समेत रेल पथ, रेल पथ (कार्य), कैरिज एंड वैगन एवं रेलवे विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 8:20 बजे नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर54382 शंटिंग कर रही थी शंटिंग के दौरान ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया अचानक पटरी से उतर गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया आनन फानन में रेलवे कर्मचारियों ने पहुँचकर ट्रेन के उतरे पहियों को लाइन पर लाने के काम मे जुट गए रेलवे की क्रेन के माध्यम से पैसेंजर ट्रेन के पहियों को पटरी में रखा गया उधर इस हादसे के पीछे शंटिंग स्टाफ की लापरवाही बताई जा रही है गनीमत रही कि इस हादसे में ट्रेन या किसी को किसी तरह की कोई भी हानि नही पहुँची है रेलवे सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन को समय से गंतव्य के लिए रवाना करने के लिए तेजी से शंटिंग कराई गई थी शंटिंग करा रहे ड्राइवर की चूक के कारण यह हादसा हुआ वशंटिंग के समय शंटिंग स्टाफ शार्ट था स्टाफ कीकमी के चलते पहिया शंटिंग के दौरान लाईंन से नीचे उतर गया वही इस हादसे को लेकर रेलवे का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इस हादसे को लेकर कुछ भी बताने को तैयार नही है |