उप मुख्य जिला चिकित्साधिकारी का निधन शोक मे उमड़ा जन सैलाब


नगरा बलिया । पीएचसी के चिकित्साधीक्षक व जिला उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा सर्वेश कुमार गुप्ता की लम्बी बिमारी के कारण मौत बुधवार को हो गया। नगरा में उनकी लम्बे समय से तैनाती रही है। उनकी निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के शुभचिंतकों में गमगीन का माहौल फैलकर शोक की लहर दौड़ है परेशान हाल लोग जो जहां सूना स्तब्ध होकर उनके मौत के बारे जानकारी हासिल करने के लिए आवास के तरफ पहुंच कर आने की खबर लेते रहा। डा सर्वेश लम्बे समय किडनी की बिमारी से पिडित रहे। जैसा कि लोगों में चर्चा है कि दो दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ी तो मऊ के निजी अस्पताल में भर्ती हुए। स्थिति गम्भीर देख चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया इलाज चल ही रहा था कि बुधवार को रात में निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही स्वास्थ्य कर्मियों सहित भारी भीड़ आधा रह जूट गयी। डा राहुल सिंह, डा स्थल कुमार,, डा फैयाज, डा खालिद, डा शशि कुशवाहा, डा कमलेश यादव, मुकेश सिंह, अशोक यादव, डा ब्रजेश सिंह, याहिया अंसारी, अख्तर अंसारी सहित पीएचसी व सीएचसी के अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, बाबूराम सिंह, बसन्त पाण्डेय, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, ओमप्रकाश सिंह गुड्डू, ओम प्रकाश वर्मा, देवेन्द्र सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, राजू सोनू, गुड्डू पाण्डेय, अशोक गुप्ता, पंचम गुप्ता, मो जमालुद्दिन, मेराज अंसारी, मनोज पाण्डेय, शशि जायसवाल, राजेश गुप्ता, सोनू पाण्डेय, संजय पाण्डेय, दीपक कुमार, दीपक गुप्ता, मनोज लाल श्रीवास्तव बब्लू, जैनुल अ्ब्दुल, प्रबोध पाण्डेय, अमित सिंह, केपी यादव, राम दरश यादव, मून्ना गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, पंकज प्रसाद, राहुल शर्मा, जयनाथ शर्मा आदि लोग आवास पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा