चंदौली- एसपी ने वसूली बाद सिपाही को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, सेवा समाप्ति की भी होगी कार्यवाही

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जनपद में सैयदराजा थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली करने के मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल ने तथाकथित ऑडियो वायरल होने के बाद सीओ सदर को जांच सौंपने के साथ ही साथ खुद बड़ी कार्यवाही करते हुए सैयद राजा थाने के चर्चित सिपाही राजेश सिंह का 1 दिन पूर्व चकरघट्टा थाने पर तबादला करने के बाद ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अवैध वसूली से जुड़े ऑडियो वायरल होने के बाद अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। वही राजेश सिंह के सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक सिपाही राजेश सिंह पिछले कई वर्षों से सैयदराजा थाने में जमकर मलाई काट रहा था।

*खाकी को किया था शर्मसार*
आपको बताते चलें कि यूपी बिहार के बॉर्डर पर चंदौली जनपद में हाईवे के किनारे स्थित जिले का सैयद राजा थाना सबसे मलाईदार कोतवाली में गिना जाता है। यहां पोस्टिंग करवाने के लिए थानेदार से लेकर सिपाही तक अपनी सत्ता के साथ साथ ही अधिकारियों में भी तगड़ी पैरवी रखते हैं। जिसके बाद ही उन्हें यहां पर पोस्टिंग मिल पाती है। अगर उनका ट्रांसफर हो भी जाए तो अपनी पकड़ के जरिए दोबारा तैनाती करा लेते हैं। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि सैयद राजा थाने पर जमे कुछ सिपाही और दरोगा सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों की बदौलत यहां पर जमे हुए हैं। और इसके साथ ही वह अपने खाकी वर्दी का दुरुपयोग करने से भी बाज नहीं आते हैं। इसी क्रम में राजेश सिंह सैयदराजा थाने का सबसे चर्चित सिपाही बन चुका था और इसके साथ ही बालू माफियाओं के साथ उसके सांठगांठ के और अवैध वसूली के चर्चे तो आम बन गए थे। सत्ता पक्ष के एक बड़े और बाहुबली जनप्रतिनिधि का हाथ होने के कारण राजेश सिंह का कोई कुछ नहीं कर पाता था। कई बार राजेश सिंह का ट्रांसफर सैयद राजा से अन्य जगह हुआ लेकिन कुछ ही महीनों बाद दोबारा इस थाने में पोस्टिंग करा लेता था।

अगर सूत्रों की माने तो थाने की कारखास का भी काम राजेश सिंह ही यहां देख रहा था। बालू लदे ट्रकों से वसूली कर मोटी कमाई में पिछले वर्षों से संगीत तथा और इसी अवैध कमाई का एक हिस्सा थाने के बड़े साहब से लेकर कुछ सफेदपोशों और कुछ तथाकथित कलमकारों तक भी पहुंचता था। हालांकि अवैध वसूली के मामले में संलिप्त सिपाही राजेश सिंह का सामना जब चंदौली के ईमानदार पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल से पढ़ा तो एसपी ने तत्काल प्रभाव से ट्रक चालकों से वसूली से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद राजेश सिंह को निलंबित कर दिया।

इस संबंध में एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ट्रक चालकों से वसूली करने को लेकर जुड़े हुए ऑडियो की जांच में आरक्षी राजेश सिंह की भूमिका सामने आई है जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सेवा समाप्ति की भी कार्रवाई की जा रही है। महा करने में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।