बोर्ड की बैठक मे योजनाओं पर हुई चर्चा


नगरा बलिया। नगर पंचायत नगरा के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय पर हुयी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न विकास कार्यों के लिए सभासदो से प्रस्ताव लेकर कार्यो के अनुमोदन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये अध्यक्ष इंदु देवी ने कहा कि नगर का सर्वांगीण विकास करना लक्ष्य है।साथ ही नगर पंचायत को स्वच्छ रखना सबकी जिम्मेदारी है। कहा कि नगर में सड़क, पानी, जलजमाव की निकासी, नाला, नालियों की सफाई पर विशेष कार्य कराया जायेगा। पंचफेड़वा पोखरा सुंदरीकरण कराकर पार्क का रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना से सभी चौदहों वार्डो में पेयजल कनेक्शन दिया जायेगा। जल्द ही पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति शुरू होगी। अध्यक्ष ने सभासद सदस्यों से उनके वार्ड की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि उनके वार्ड के जो भी विकास कार्य हैं उन्हे आम सहमति से कराया जायेगा। सदस्यों के सुझाव पर नगर के सभी खराब स्ट्रीट लाइट सही करने, कस्बा मे सार्वजनिक शौचालय बनवाने,व ठेला व्यापारियो को स्थापित करने पर चर्चा किया गया। व कुछ नये जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा। बैठक का संचालन ईओ प्रमोद गुप्ता ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधी उमाशंकर राम, सुशील कुमार, सभासद लालबहादुर सिंह, डा सिंह, कुकुंजबिहारी र्मिला देवी, गुड़िया वर्मा, रीना पाण्डेय सहित सभी सदस्य व नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ओमप्रकाश वर्मा नगरा