कार पर मीडिया प्रभारी लिखवा पुलिस की वर्दी में घूम रहे फर्जी पुलिसकर्मी को थाना जोगिया पुलिस ने किया गिरफ्तार॥

सिद्धार्थनगर! जनपद सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के आदेश के तहत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल निर्देशन में दिनांक 10.06.2023 को अभिमन्यु सिंह थानाध्यक्ष जोगिया उदयपुर के नेतृत्व में सूपाराजा मे थाना जोगिया उदयपुर पुलिस द्वारा चेकिंग किया जा रहा था कि मुखबिर खास द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति के सम्बन्ध में सूचना मिली जिसके उपरान्त पुलिस बल द्वारा संदिग्ध कार को रुकवाकर पूछताछ की गयी। पूछताछ में अन्दर बैठा व्यक्ति जो पुलिस की वर्दी में था जिसके नेम प्लेट पर दीपक सिंह तथा लिखा गया नम्बर 10 अंको का था और गाड़ी पर मीडिया सेल प्रभारी लिखवा रखा था उसने अपना नाम दीपक कुमार सिंह थाना फरेन्दा पर नियुक्त होना बताया।जिसके पश्चात प्रभारी थाना फरेन्दा से वार्ता करने पर उक्त नाम के पुलिसकर्मी की तैनाती से इन्कार किया गया। जिस पर थाना जोगिया पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर संदिग्ध पुलिसकर्मी द्वारा बताया गया कि वह एक सेल्समैन है जिसका नाम दीपक कुमार सिंह पुत्र तेजबहादुर सिंह साकिन मो0 नगर पंचायत सिधौली वार्ड न0 112 मकान नं0 143 थाना सिथौली जनपद सीतापुर है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 73/2023 धारा 171,419 भा0द0वि0 व 207 एमवी0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 01 अदद ह्युंडई एक्सेंट कार व मोबाइल बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह थाना जोगिया उदयपुर, उ0नि0 अख्तर, उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी,हे0का0 अजय कुमार राना व का0 सूरज प्रसाद थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे।