दुर्घटना जनित गरीब महिला का आर्थिक सहयोग से कराया जा रहा इलाज


नगरा( बलिया): सलेमपुर की एक माली परिवार की महिला की सडक दुर्घटना की खबर मिलते ही माली विकास मंच के सदस्यों ने एकजुट होकर इस महिला का सहयोग करने का निर्णय लिया। इसके बाद जनसमुदाय के सहयोग से पैसा इक्ट्ठा करके आज माली विकास मंच के सदस्य श्री उमाशंकर सैनी व शिवजी सैनी के नेतृत्व मे प्रकाश हॉस्पिटल मऊ पहुंचकर गरीब महिला का आर्थिक सहयोग किया। अपनी मदद मे धनराशि पाकर उनके परिजन भावविभोर हो गए। इस पुनीत कार्य के लिए सभी ने सराहना की है। माली विकास मंच ने अपनी प्रतिबद्धता ब्यक्त करते भविष्य में भी समाज के ऐसे विषम परिस्थितियो में सहयोगी बनने का उम्मीद जताया है।

ओमप्रकाश वर्मा नगरा