नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरला साहू एवं सभासदों ने ली शपथ।।

महराजगंज रायबरेली। उप जिला अधिकारी ने नगर पंचायत महराजगंज में चौथी बार अध्यक्ष पद के लिए सरला साहू एवं नव निर्वाचित सभासदों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ।
महराजगंज ब्लॉक प्रांगण में भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में ग्रहण तब लग गया जब मौसम ने बदली करवट �और एकाएक तेज हवाओं के कारण लगा हुआ टेंट धाराशही हो गया और तेज बारिश के कारण पंडाल में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई गनीमत यह रही की टेंट गिरने से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। वही आनन-फानन में ब्लॉक सभागार मे शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिग्गजों ने शामिल होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभासदों को बधाई दी राज्यमंत्री एवं जिला की प्रभारी प्रतिभा शुक्ला राज्यमंत्री लोकसभा प्रभारी रायबरेली वीरेंद्र तिवारी का चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने फूल मालाओं से लाद कर उनका स्वागत सम्मान किया ।वहीं उप जिलाधिकारी राजेश कुमार शुक्ला ने नवनिर्वाचित चेयरमैन सरला साहू एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह में दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा ।भारतीय जनता पार्टी के मंत्री से लेकर पूर्व विधायक तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरला साहू को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह नगर का पिछले 15 वर्षों से लगातार विकास हो रहा है इसी तरह आगे भी चेयरमैन सरला साहू एवं उनके पति चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू द्वारा लगातार होता रहेगा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को निरंतर लाभ मिलता रहेगा। इस मौके पर ईओ अपर्णा मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव पाल पूर्व विधायक एवं बीजेपी नेता रामलाल अकेला पूर्व विधायक राजाराम त्यागी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं बीजेपी नेता सत्येंद्र प्रताप सिंह शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह जिला महामंत्री शरद सिंह जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉक्टर एमडी पासी मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा हाजी जिया उल हक �शिव कुमार सिंह राजकुमार सिंह पीयूष साहू सौरभ साहू अनवर वहीं भारी मात्रा में अपने लोकप्रिय नेता के शपथ ग्रहण समारोह में महिलाएं भी मौजूद रही।

इनसेट
भारी बारिश होने के बावजूद भी ब्लॉक सभागार खचाखच लोगों से भरा रहा तिल रखने की भी जगह नहीं थी चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने अपनी पत्नी चेयरमैन सरला साहू को माला पहना कर शुभकामनाएं दी वहीं सरला साहू ने भी प्रभात साहू को अथक परिश्रम के लिए माल्यार्पण कर धन्यवाद ज्ञापित किया यह अनूठा प्रेम देखकर उपस्थित जनसमूह गदगद हो उठा और लगातार तालियां बजती रही