मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में पांच हुए घायल

महराजगंज रायबरेली। बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच हुए घायलसड़क दुर्घटना में कई हुए घायल सानिया बानो पुत्री निसक अहमद उम्र 17 वर्ष इमामगंज जीवा महराजगंज को सामान्य चोटे है ।रेशमा बानो पुत्री नैमुद्दीन उम्र 19 वर्ष निवासी रीवा शिवगढ़ दाहिना पैर फ्रैक्चर रायबरेली जिला रेफर शिवपाल पुत्र शिवनाथ उम्र 50 वर्ष पूरे महादेव का पुरवा महराजगंज पैर में गंभीर चोट के कारण जिला रेफर ।सचिन पुत्र देशराज उम्र 14 वर्ष पूरे महादेवन का पुरवा महराजगंज सामान्य चोट एक दो पहिया से चंदापुर में आमने-सामने टक्कर होने से पांच लोग घायल हो गए जिसमें दो को जिला रेफर कर दिया गया और तीन का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में चल रहा है।