Kanpur-(Dr. Balaji Awasthi)-पकी खड़ी फसल मे पुलिस की लापरवाही मे लगाई गई आग.....

साढ़- पुलिस की लापरवाही के चलते खड़ी फसल मे लगाई आग

:-विवादित भूमि पर खड़ी फसल दूसरे पक्ष का जलाने का आरोप......

भीतरगांव। जनपद के नर्वल तहसील के साढ थाना क्षेत्र के चिरली गांव में सोमवार की देर रात खड़ी फसल में आग लगा दी गई आग लगाने से करीब चार बीघे फसल जल कर राख हो गई विवादित फसल जलाने के मामले में तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए पुलिस मे प्रार्थना पत्र दिया गया है वहीं वादी ने साढ़ चौकी प्रभारी पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है
मिली जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के चिरली गांव निवासी चंद्र शेखर तिवारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सरकारी अभिलेखों में नौ बीघे भूमि पूर्वजों से वराशत के आधार पर हमारे नाम दर्ज है जिसमे लगातार हमारा कब्जा भी है उन्होने बताया कि सोमवार की रात्रि हम फसल की रख वाली को गए थे तो देखा कि खेत पर दुर्गापुर मजरा घारमपुर गांव निवासी दिनेश कुमार, राम नरेश पुत्र गण अरविंद कुमार व एक अन्य व्यक्ति हमारे खेतों के आस पास घूम रहे थे जिसके बाद हम उनसे बिना कोई बात किए अपने गांव घर वापस आ रहे थे तभी कुछ आगे पहुंचे ही थे कि खेतों की तरफ बहुत तेज रोशनी दिखाई पड़ने लगी मुड़ कर देखा तो हमारे ही खेतों मे आग लगी थी हमारे जोर-जोर चिल्लाने से ग्रामीण दौड़ पड़े देखते ही देखते गांव के सैंकड़ों लोग एकत्रित होकर आग मे काबू पाने का प्रयास करना शुरू किया वहीं हमने पुलिस कंट्रोल रूम व फायर ब्रिगेट को फोन सूचना की ग्रामीणों के अथक प्रयास पर आग मे काबू पाया गया परंतु तब तक हमारी चार बीघा फसल जल कर पूरी तरह राख हो चुकी थी आग पर काबू पा लेने के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेट की गाड़ी मौके पर पहुंची जब कि उपोक्त तीनों लोग फसल मे आग लगा कर मौके से फरार हो चुके थे वहीं इस सम्बंध मे साढ़ पुलिस से कई बार सिकायत के बाद भी साढ़ चौकी प्रभारी का रवैया प्रश्न चिंह लगने वाला स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ रहा है।