विरोधियों की कोशिश हुई नाकाम, भाजपा के उमेश गौतम ने 56382 वोटों से जीत की दर्ज

बरेली नगर निकाय चुनाव की मतगणना सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ हो गई थी। मतगणना प्रारंभ होने के बाद से ही सभी प्रत्याशियों की धड़कनें भी तेज थी। आपको बताते चलें मतगणना की शुरुआत से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर उमेश गौतम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय सपा समर्थित उम्मीदवार डॉ आईएस तोमर से लगातार बढ़त बनाए हुए थे। भाजपा के डॉक्टर उमेश गौतम कभी 10000, कभी 15000 तो कभी 30,000 से बढ़त बनाते हुए 20 वे राउंड में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय सपा समर्थित उम्मीदवार डॉ आईएस तोमर से 56000 से भी अधिक वोटों से आगे चल रहे थे।अब तक भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम को 156222 तो वही निर्दलीय सपा समर्थित प्रत्याशी डॉक्टर आया तोमर को101440 वोट ही प्राप्त हुई है। अब तक के चुनावी नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर उमेश गौतम अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित उम्मीदवार डॉ आईएस तोमर को हराने में कामयाब हो गए। भाजपा प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम लगातार की बढ़त बनते देख भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़े गई तो वही निर्दलीय सपा समर्थित उम्मीदवार डॉ आईएस तोमर और सपा कार्यकर्ता एवं नेताओं के बीच मायूसी आती रही। अंततः बरेली महापौर सिटी मतगणना समाप्ति के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम को 156222 वोट मिले। तो वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित उम्मीदवार डॉ तोमर को 114040 मत प्राप्त हुए। भाजपा प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम ने दूसरी बार भारी अंतर से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित उम्मीदवार को 54782 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया। तो वही कांग्रेस प्रत्याशी केपी त्रिपाठी और बसपा प्रत्याशी यूसुफ चुनावी लड़ाई में कहीं भी नजर नहीं आए।