नए नगर पंचायत मिहीपुरवा को मिला पहला सभासद, वार्ड नम्बर 1 से निर्दलीय प्रत्याशी शाने आलम की हुई जीत

नए नगर पंचायत मिहीपुरवा को मिला पहला सभासद, वार्ड नम्बर 1 से शान-ए-आलम आलम की जीत हुई है। शान-ए-आलम को कुल 157 मत प्राप्त होकर विजई घोषित हुए हैं। वहीं रनर प्रत्याशी मो0 इलियास को 110 मत प्राप्त हुए हैं जबकि तीसरे नंबर पर महबूब अली को 107 मत व भाजपा चौथे नम्बर पर रही है। जिसके प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार सक्सेना को मात्र 74 मत प्राप्त हुए हैं।