नए नगर पंचायत मिहीपुरवा को आज मिलेगा पहला चेयरमैन, चुने जाएंगे 15 सभासद, काउंटिंग 8 बजे से होगी शुरू, मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी

नगर निकाय चुनाव का आज फैसले का दिन है। नवसृजित नगर पंचायत मिहीपुरवा की जनता ने किसे शहर की सत्ता सौंपने का फैसला किया है यह आज दोपहर तक तय हो जाएगा। यूपी में सभी जगहों के साथ-साथ मिहीपुरवा में भी नगर पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। मिहीपुरवा स्थित मंडी स्थल ( तहसील परिसर ) में उप जिलाधिकारी की देखरेख में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 7 बजे से सभी अध्यक्ष व सभासद पद के उम्मीदवार अपने एजेंटों के साथ इंट्री गेट पर पहुचने लगेंगे ऐसे में जांच कर उन्हें अंदर आने की अनुमति दी जाएगी जिसके बाद नियमानुसार बनाए गए काउंटरों पर मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तहसील प्रशासन पुलिस कर्मियों के साथ मतगणना की तैयारियों को लेकर सुबह से ही मुस्तैत है।