कारीकोट गांव में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना बकरों का जोड़ा, बकरे के दोनों तरफ कानों पर अल्लाह मुहम्मद लिखे होने की अफवाह

मिहींपुरवा विकास खंड के थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा राजारामताड़ा इन दिनों चर्चा एवं आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस गांव में एक अद्भुद बकरों का जोड़ा है। जिसके कान के दोनों छोर पर अरबी में अल्लाह मुहम्मद लिखा हुआ है। ऐसा दावा बकरा मालिक और गांव के कुछ लोगों का है। वहीं इस बात पर खादिम बाबा हुजूर बिछिया फरमान अली कादरी ने भी अध्यन कर बात को सच साबित किया है। सोशलमीडिया पर इन अद्भुद बकरों की तस्वीर बहुत तेज़ी से वायरल हो रही है।
बकरों के कानों पर अल्लाह मुहम्मद लिखा हुआ हर कोई देखना चाह रहा है। बकरीद का त्योहार नज़दीक होने क़े कारण मुस्लिम समाज के लोग इन अद्भुद बकरों की मुंह मांगी कीमत भी देने को तैयार है।

*यहां का है मामला*
कारीकोट के मजरा राजारामताड़ा की रहने वाली बकरों की मालकिन सीमा ने बताया कि दोनो बकरे जब तीन माह के थे तब यह घर के बाहर घूम रहे थे तभी राह से गुजर रहे मुस्लिम समाज के एक युवक की नजर इन पर पड़ी तो उन्होंने दोनों बच्चों के कान को पकड़ कर देखा और अध्ययन करने के बाद बताया कि दोनों के कान के दोनो छोर पर अल्लाह मुहम्मद लिखा है। लेकिन उन्होंने उनकी बात को नज़र अंदाज़ कर दिया बाद में धीरे धीरे बच्चे जब बड़े होने लगे तो उनके कानों पर लिखा अल्लाह मुहम्मद और स्पष्ट दिखाई देने लगा। बाद में उन्होंने कई मुस्लिम धर्म के जानकारों को बुलाकर इसकी हकीकत जानी तो बकरों के कानों पर अल्लाह मुहम्मद देख लोग दंग रह गए। सीमा ने बताया कि शुरू में इन बकरों की कीमत 1500 रुपए लग रहे थे लेकिन अब इनकी कीमत लोग 20 से 25 हजार रुपए लगा रहे है। इसका वजन लगभग 40 से 45 किलो है। उनका कहना है कि हो सकता है ऊपर वाले ने उनकी आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए बकरों को भेजा है।

फरमान अली कादरी खादिम खानकाहे बाबा हुजूर ने बताया कि इस बकरे को देखने के लिए मुझे भी बुलाया गया था मैंने भी मौके पर देखा अल्लाह मुहम्मद दिखाई दे रहा है। इसके लिए हमने बारिकी से अध्ययन किया है।