घर से भटक कर जंगल में घूम रही बालिका की रेलकर्मी ने बचाई जान

बहराइच के तहसील मोतीपुर ( मिहीपुरवा ) अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र में आज दोपहर में बिछिया रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग के दौरान रेलवे के 96 फाटक पर ड्यूटी कर रहे रेलकर्मी कांटा वाला कृषणा राम की नजर एक मंद बुद्धि बालिका पर पड़ी जो ट्रैक पर टहल रही थी बिछिया स्टेशन से ट्रेन चलने पर अचानक कृषणाराम ने उसका हाथ पकड़ कर उसे ट्रैक से नीचे उतारा जिससे उस बालिका की जान बच सकी। तत्काल बालिका को कांटा वाला सुरक्षित स्टेशन अधीक्षक कार्यालय ले आया जहां पर स्टेशन अधीक्षक वकारुद्दीन अल्वी ने उस बालिका से पूछताछ की पूछ ताछ में बालिका ने बड़ी मुश्किल से अपना नाम रिया और पिता का नाम रामरतन बताया उसने बताया कि वह रमपुरवा की रहने वाले है स्टेशन अधीक्षण ने बिछिया के लोगो की मदद से बालिका के परिजनों को खबर की जिसके बाद जांच पड़ताल कर उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया।