प्रभारी निरीक्षक मुर्तिहा शशि कुमार राणा का 1 साल बेमिसाल

थाना कोतवाली मुर्तिहा प्रभारी शशी कुमार राणा के 1 वर्ष पूरे होने वाले हैं इस 1 वर्ष में शशि कुमार राणा पूरे क्षेत्र के लोगों के दिलों पर राज किए हैं क्षेत्र के लोगों का मानना है कि शशि कुमार राणा आम आदमी को कभी परेशान नहीं करते हैं और अपराधी को छोड़ते नहीं है अपराधियों में भय हमेशा बना रहता है क्योंकि नेपाल बॉर्डर से चरस अफीम गांजा या फिर क्षेत्र में अवैध दारू या फिर और कोई अपराधी हो उनसे किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं करते हैं उनको तुरंत जेल भेजते हैं उनकी इसी छवि के लिए पब्लिक अप्रूवल रेटिंग में पहले से तीसरे स्थान तक हमेशा बने रहते हैं इनके 1 वर्ष के समय में कोतवाली परिसर. में सुंदरीकरण मेस का नवीनीकरण , पिंक शौचालय और शुद्ध जल फ्रीजर की व्यवस्था कराई गई है शशि कुमार राणा निसंकोच सही फैसला करते हैं. कांस्टेबल दीपक कुमार थाना कोतवाली मूर्तिहा से बात करने पर उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा प्रभारी आए हैं जो थाने की सुंदरीकरण से लेकर सभी स्टाफ को लेकर चलते हैं उनका ख्याल रखते हैं और उनका आदेश है कि किसी प्रकार कि किसी को समस्या हो तो हमसे तुरंत बात करें खाने की गुणवत्ता काफी अच्छी है अपनी निगरानी में खाना बनवाते हैं.
कोतवाली प्रभारी मुर्तिहा शशि कुमार राणा से बात किया गया राणा ने बताया कि हमने वही किया जो हमें करना चाहिए हम वही कर रहे हैं क्योंकि एक थाना प्रभारी को सभी स्टाफ का ख्याल रखना चाहिए वह हमने किया है और सुंदरीकरण के लिए हमने कोशिश किया और सुंदरीकरण भी हो गई आने वाले समय में भी अपराधियों को खास हिदायत देते हुए उन्होंने बताया कि अपराधी या तो सुधर जाएं या तो बॉर्डर क्षेत्र छोड़ कर भाग जाएं उनके साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा ।