मिहीपुरवा के गिरिजापुरी में सुनील गुप्ता ने 1962 एम्बुलेंस से कराया आधा दर्जन छुट्टा बीमार पशुओं का इलाज

तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत गिरिजापुरी कालोनी में पिछले कई दिनों से बीमार एक छुट्टा सांड का इलाज पशुओं के इलाज के चल रही डायल 1962 एम्बुलेंस की सहायता से पशु प्रेमी सुनील गुप्ता ने करवाया है। बीमार पशुओं के इलाज के लिए चल रही डायल 1962 एम्बुलेंस अब लोगों के खूब काम आ रही है।

प्रदेश सरकार द्वारा बीमार पशुओं के इलाज के लिए चलाई गई 1962 एम्बुलेंस कतर्नियाघाट इलाके में बीमार पशुओं के खूब काम आ रही है। थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट क्षेत्र के सिंचाई कालोनी गिरिजापुरी निवासी सुनील गुप्ता पशुओं के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए अपने साथी उपेंद्र शर्मा के साथ अबतक आधा दर्जन छुट्टा बीमार पशुओं का इलाज 1962 एम्बुलेंस के पशु चिकित्सकों से करवाया है। रविवार को कालोनी में एक सांड बीमार था जिसकी हालत गंभीर देखते सुनील ने तत्काल टोल फ्री डायल 1962 पर कॉल कर एम्बुलेंस सहायता मांगी। कुछ ही देर में पहुची एम्बुलेंस बीमार सांड का इलाज किया। इस दौरान सुनील गुप्ता और उपेंद्र शर्मा ने चिकित्सकों की मदद की।