बर्दिया गांव में मनरेगा का कार्य मजदूरों के बजाय रोटावेटर से करा रहे जिम्मेदार, वीडियो वायरल

तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के ग्रामसभा बर्दिया में ग्राम रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के तहत हो रहे कच्चे सड़क पर मिट्टी पटान के कार्य में मजदूरों से कार्य न कराते हुए रोटावेटर से कार्य कराया जा रहा है। गांव के कुछ ग्रामीणों ने रोटावेटर से हो रहे कार्य का वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल करते हुए विरोश जाहिर किया है। गाँव निवासी सहजाद ने वीडियो वायरल कर यह दावा किया है कि यह मनरेगा नियमों का उल्लंघन है तथा गांव में मनरेगा मजदूरों को काम देने के बजाय ट्रैक्टर और रोटावेटर से काम लिया जा रहा है। इस मामले में गांव के करीब एक दर्जन से अधिक अन्य ग्रामीणों ने आपत्ति जाहिर की है लेकिन उन्होंने ग्राम प्रधान के खिलाफ बोलने से साफ मना कर दिया।


क्या कहा ग्राम रोजगार सेवक ने

ग्राम रोजगार सेवक महिपाल से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गांव निवासी रघु के घर से नाला तक 300 मीटर कच्चे मार्ग पर कार्य चल रहा है जिसमें सड़क की उचाई ज्यादा है जिसे रोटावेटर से बराबर कराया जा रहा है।


क्या कहते हैं ग्राम प्रधान

इस मामले में ग्राम प्रधान से पूछे जाने पर उनके द्वारा रोटावेटर न चलने की बात कही गई।