मुरादाबाद आरपीएफ ने रेलयात्रियों से वसूली करने वाले 55 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये

मुरादाबाद आरपीएफ ने रेलयात्रियों से वसूली करने वाले 55 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ये लोग व्यक्तिगत यूजर आईडी से रेल टिकट बुक करके लोगों को महंगे दामों में बेचते थे। प्रति यात्री 250 से 300 रुपये ज्यादा वसूल लेते थे।इसमें अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद समेत पूरे मंडल के मामले शामिल हैं। आरपीएफ ने इन लोगों ने 99 यूजर आईडी बरामद की हैं। 18 लैपटॉप व 26 मोबाइल जब्त किए गए हैं। 53 लाइव टिकट बरामद किए गए हैं। इनकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। जबकि पिछले टिकट 493 बरामद हुए। इनकी कीमत 7.66 लाख रुपये है। आरपीएफ ने इन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरपीएफ कमांडेंट शानमुग वडिवेल ने टीम की सराहना की है।