मिहीपुरवा में जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

तहसील मिहीपुरवा में सोमवार को जिलाधिकारी ने मिहीपुरवा के गल्ला मंडी में स्थापित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। ज्ञातव्य हो कि इस समय नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रथम बार मिहीपुरवा नगर निकाय का चुनाव 4 मई को होने जा रहा है।मत पेटियों को सुरक्षित रखने के लिए मिहीपुरवा में स्थित गल्ला मंडी में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने किया। मौके पर मौजूद आरओ संजय कुमार एस डी एम मिहीपुरवा, ए आर ओ अजीत कुमार सिंह बी डी ओ मिहीपुरवा, जे ई प्रतीक श्रीवास्तव,थानाध्यक्ष मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। चाक चौबंद व्यवस्था देखकर जिलाधिकारी काफी संतुष्ट दिखे। मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों के माध्यम से कहा कि सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव में भाग लें। चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुएआवश्य मतदान करें और कराएं। इस अवसर पर जे ई आरिफ, वी डी ओ राहुल शशांक,पंकज सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।