बिहार के लोहार जाति द्वारा जाति आधारित जनगणना का  बहिष्कार

आरा - लोहार विकास मंच द्वारा आरा जे पी स्मारक पास धरना का आयोजन लोहार हेतु अलग जनगणना कोड उपलब्ध कराने के मुद्दे पर सरकार के रवैया को देखते हुए जनगणना का का विरोध किया और लोहार द्वारा जनगणना नही कराने का घोषणा किया। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बिहार अंतर्गत लोहार को पांच जाति में बाट दिया है, जबकि सभी एक ही जाति का है सिर्फ हिंदी अंग्रेजी भाषा का फर्क है। लोहार मूल जाति है, एक साजिश के तहद कोड 13 पर लोहार को कमार के साथ जोड़ कर उप-जाति बना दिया है दूसरा 177 पर लोहारा/लोहरा किया है जो जाति नही है। लोहार मूल जाति है मूल जाति होने का सभी दस्तवेज मौजूद है। चार माह पूर्व सरकार से लोहार का जनगणना में अगल कोड की मांग किया गया था दर्ज भर पत्र मुख्यमंत्री को भेजा गया तथा 03 अप्रैल 2023 को गर्दनीबाग, पटना में विशाल महाधरना भी किया गया, फिर भी सरकार लोहार जाति के स्वतंत्र कोड पर कोई विचार नहीं किया और बिहार में जातिय आधारित जनगणना 15.04.2023 से शुरू कर दिया गया। लेकिन लोहार द्वारा सरकार को दिये पत्र पर विचार नही किया। इस संबंध में जिला पदाधिकारी को मेल भी किया गया लेकिन कोई परिणाम नही मिला जिसको लेकर जनगणना का बहिष्कार 16 अप्रैल से शुरू है, तथा जातिय जनगणना में कोई भी डाटा उपलब्ध नहीं कराने एवं जातिय जनगणना से बाहर रहने का निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना त्तकाल बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, मुख्यसचिव, बिहार, पटना, सभी जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदािधकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को मेल के माध्यम से सूचित किया जा चूका है। आज के धरना के मंच से स्पस्ट कर दिया गया कि बगैर अलग कोड के लोहार जनगणना में भाग नही लेगे चाहे परिणाम जो भी हो। धरना का अध्यक्षता टुन टुन शर्मा ने किया मंच संचालन विजय शर्मा ने किया अन्य शामिल में रामनरायण शर्मा सुबास शर्मा पपु शर्मा डॉ सिलभद्र शिवकुमार शर्मा सोनू शर्मा अशोक शर्मा नालिश शर्मा कमख्या शर्मा बीरेंदर शर्मा जवाहर शर्मा इन्दर शर्मा ब्रजबिहारी शर्मा धन जी शर्मा रामब्रत शर्मा प्रमोद शर्मा अभिषेक शर्मा उतिम चंद शर्मा त्रिभुवन शर्मा अजय लाल शर्मा अबिनाश शर्मा शुभम कुमार राजा मुनि देव सरिता शर्मा शिव कुमारी देवी आदि लोग थे।