सचिव ने आवास देने के नाम पर डकारे 20 हजार रुपए प्रधान पर भी लगाया आरोप



अमृतपुर । फर्रुखाबाद


राजेपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत बहादुरपुर निवासी महिला कुसमा देवी पति मुखराम ने डीएम से चौथी बार की सचिव विवेक कुमार की शिकायत । शिकायत में उसने डीएम संजय कुमार सिंह को बताया है कि आवास देने के नाम पर सचिव विवेक कुमार ने मुझसे ₹20000 लिए और ₹15000 प्रधान को देने के लिए कहा जब महिला ने ₹20000 सचिव विवेक कुमार को दे दिए उसके बाद प्रधान को ₹15000 ना देने पर पीड़ित महिला कुसुमा देवी को अपात्र घोषित कर दिया । जिससे पीड़ित महिला अब दर-दर की ठोकरें खा रही है वही सचिव ने ₹20000 पीड़ित महिला के डकार लिए । डीएम संजय कुमार सिंह ने राजेपुर खंड विकास अधिकारी को आदेशित किया राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने महिला कुसमा को फोन कर ब्लॉक पर बुलाया । राजेपुर ब्लाक की ग्राम पंचायतों में काफी दिनों से आवासों में घपले बाजी की जा रही है जिसको लेकर आवास लाभार्थी व अन्य ग्रामीणों ने डीएम संजय सिंह से कई बार शिकायतें की और कहा कि पात्रों को आवास दिए जा रहे हैं । शिकायतों को संज्ञान में लेकर डीएम संजय कुमार सिंह ने ग्राम पंचायतों में आवासों की जांच हेतु टीमें गठित कर जांच शुरू करा दी ।