बाघ के हमले में जंगल के किनारे नरकुल काट रहे युवक की दर्दनाक मौत

जनपद बहराइच में लखीमपुर की सीमा पर बाघ ने नरकुल काटने पहुचे एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक लखीमपुर जिले के अमीरखां पुरवा गांव निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र प्रकाश आज सुबह करीब 8 बजे अपने कुछ साथियों के साथ खैरटिया व मंझरा के बीच सड़क के किनारे नरकुल काटने पहुचा था। तभी बाघ ने उसपर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। साथियों ने शोर मचाते हाका लगाते हुए बाघ के चंगुल से शव को बरामद किया है। घटना बहराइच कतर्नियाघाट रेंज व लखीमपुर के बेलरायां रेंज के सीमा पर घटी है। रेंजर कतर्नियाघाट रामकुमार ने बताया कि बेलरायां और कतर्नियाघाट की टीम घटनास्थल पर पहुच रही है। मौके पर पहुचने के बाद घटनास्थल रेंज तय कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना को मिलाकर 10 दिनों के भीतर मंझरा के आसपास घटने वाली बाघ की आधा दर्जन के करीब घटनाएं हो चुकी है।
*दो दिन पूर्व भी मदनिया निवासी बाइकसवार पर बाघ ने किया घायल*
कतर्निया घाट रेंज अंतर्गत दो दिन पूर्व बरखड़िया मदनिया गांव निवासी दंपत्ति तिकुनिया से मझरा की तरफ आ रहे थे तभी मंझरा स्टेशन के आउटर सिग्नल से 50 मीटर दूर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया था।