काली माता स्थान पर डेरा जमाए अजगर को ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने किया रेस्क्यू

थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत आनंद नगर गांव में स्थित काली माता के स्थान के पास पिछले कई दिनों से डेरा जमाए अजगर को वन कर्मियों ने पकड़ा है। जिसे पकड़कर वन कर्मियों ने आबादी से दूर जंगल में छोड़ा है। अजगर के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।


तहसील मिहीपुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के आनंद नगर बड़खड़िया गांव में स्थित काली माता के स्थान पर एक विशालकाय अजगर पिछले कई दिनों से डेरा जमाए हुए था। वन कर्मियों की टीम ने अजगर को पकड़ने का कई बार प्रयास किया लेकिन वह हाथ नही आ रहा था। आज सुबह जब आसपास के लोग वहां से गुजर रहे थे तो उनकी नज़र अजगर पर पड़ी। सूचना गांव में फैली तो लोग एकत्रित हो गए। सभी ने सूचना वन कर्मियों को दी। मौके पर पहुचे वन कर्मी वाचर सुनील कुमार, नबी मोहम्मद ने स्थानीय कुछ लोगों के साथ अजगर को पकड़ने को लेकर रेस्क्यू शुरू किया। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर अजगर को पकड़ लिया गया। जिसके बाद वन कर्मियों की टीम ने उसे कब्जे में लेकर आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया।