रसडा़ पुलिस की नजर का नजरिया बदला शांति भंग के आरोपी बने पत्रकार और दुकानदार।

रसडा़(बलिया) नगर निकाय चुनाव में योगी की पुलिस के नजर की नजरिया बदला शान्ति भंग के आरोपी दुकानदार एवं पत्रकार भी गौरतलब हो किरसडा़ के पत्रकार एवं दुकानदार भी अब बदमाश दिखने लगे है। पुलिस इतनी निरकुंश हो चुकी है की निकाय चुनाव में पुलिस ने दुकानदारों एवं पत्रकारों को शांति भंग करने के आरोप में आरोपी बना दिया है। श्री नाथ बाबा चौराहा जीप स्टैण्ड पर दर्जनों गांव और शहर के लोग अपनी दुकान लेकर जीविका चलाते है तथा अमर उजाला एवम आज का कार्यालय भी मौजूद है। पुलिस ने दुकानदारों के साथ साथ पत्रकार संतोष कुमार सिंह और उमाकांत विश्वकर्मा भारतीय पत्रकार संघ अध्यक्ष रसड़ा को भी शांति भंग करने की आशंका में आरोपी बना दिया है। अभी भी रसड़ा नगर में कई ऐसे अराजक तत्व और नेता है जिनका पुलिस से अच्छा सम्बन्ध है उन्हे पुलिस ने क्लीन चिट दे दिया है। और उनकी जगह पत्रकारों और दुकानदारों को शांति भंग की आशंका में आरोपी बना दिया है। इस बाबत क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम को इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा ऐसा है तो दिखवाता हूँ।