बरेली से मेयर के टिकट को लेकर 3 दर्जन से अधिक दावेदारों के बीच रस्साकशी मची हुई है।

बरेली से मेयर के टिकट को लेकर 3 दर्जन से अधिक दावेदारों के बीच रस्साकशी मची हुई है।टिकट के दावेदार लखनऊ से दिल्ली तक का सफर तय करते हुए बड़े नेताओं के ज़रिए अपनी पैरवी कराने मे जुटे हैं।लेकिन भगवा ब्रिगेड एक बार फिर निवर्तमान मेयर उमेश गौतम को मेयर के टिकट की सवारी कराने के फुल मूड मे दिखाई दे रहा है।भगवा कैंप के दिल्ली से जुड़े जनता 24 के सूत्रों की माने तो बीजेपी उमेश गौतम पर एक बार फिर विश्वास जताने जा रही है।हालांकि नि.मेयर उमेश गौतम को बरेली बीजेपी का एक से एक दमदार नेता मात देने के लिए मशक्कत करता हुआ दिखाई दे रहा है।जिनमें प्रमुख नामों मे डा.विनोद पागरानी,डा.अनिल शर्मा,गुलशन आनंद,महानगर अध्यक्ष डा.के एम अरोड़ा शामिल हैं।ये सभी नेता अपने अपने टिकट को लेकर लखनऊ से दिल्ली तक जोर आजमाइश मे जुटे हैं।सूत्रों की माने तो बीजेपी बरेली से अपने मेयर उम्मीदवार की घोषणा दो-तीन दिन के अंदर कर सकती है।फिलहाल मेयर उम्मीदावारी के लिए उमेश गौतम सबसे मजबूत दावेदार दिखाई दे रहे हैं।हालांकि बरेली भाजपा के बड़े नेताओं की लॉबी उनका पत्ता साफ कराने मे लगी हुई है।लेकिन पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उन्हें एक और मौका दे सकता है।दरअसल उमेश गौतम का टिकट काटकर बीजेपी किसी तरह का कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहती।इसलिए उमेश गौतम पर पार्टी एक बार फिर भरोसा जताने की सोच रही है।इसके अलावा मेयर के अन्य टिकटार्थी उमेश गौतम जितने प्रभावशाली भी नहीं है और पांच साल तक मेयर रहने के चलते उमेश महापौर चुनाव के दांवपेंच और बारीकियों को भी बखूबी सीख चुके हैं।जिस कारण पार्टी किसी भी तरह का रिस्क उठाना नहीं चाहेगी।बीजेपी को डर है कि अगर किसी नये प्रत्याशी को उतारने पर महापौर की सीट हाथ से फिसल गई तो आगामी लोकसभा चुनाव मे इसका इफेक्ट पड़ना कंप्लसरी है।यह सारे फैक्टर्स नि.मेयर उमेश गौतम के पक्ष मे जा रहे हैं।इसलिए फिलहाल वे सभी दावेदारों पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं।सूत्रों की माने तो पिछले 3-4 माह के दौरान उमेश गौतम ने लखनऊ-दिल्ली की दौड़ लगाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं का भी विश्वास जीत लिया है।इसलिये अन्य सभी दावेदारों के बीच उनकी दावेदारी सबसे मजबूत दिखाई दे रही है।बहरहाल टिकट का निर्णय तो बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को करना है और जल्द ही बरेली मेयर को लेकर भगवा बिग्रेडियर के पत्ते खुलने से तस्वीर बिल्कुल साफ हो जायेगी