बरेली आम आदमी पार्टी ने नगर पालिका नवाबगंज चेयरमैन पद पर उतारा प्रत्याशी

नवाबगंज नगर पालिका परिषद नवाबगंज के चुनाव का बिगुल बजते ही सबसे पहले आम आदमी पार्टी का टिकट घोषित हुआ जिसमें नवाबगंज से आमना फारुख पत्नी फारुख मंसूरी को चुना गया। इस बार नवाबगंज नगरपालिका परिषद में एक बड़े बदलाव का जनता संकेत दे रही है रोहिलखंड जॉन उपाध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव की एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा के इस बार नवाबगंज में कई पुराने दिग्गजों को जनता धराशाई कर सकती है। सुनीता गंगवार ने कहा की नवाबगंज नगर पालिका लंबे समय से नरक पालिका बनी हुई है यहां के चेयरमैन नवाबगंज नगरपालिका को अपनी व्यक्तिगत जायदाद बना रखा है जिससे जनता बहुत ऊब चुकी है जनता भी बदलाव लाना चाहती है एक आम आदमी पार्टी को छोड़कर सभी दिग्गजों की नजरें नवाबगंज नगर पालिका की सब्जी मंडी की कीमती व लावारिस भूमि पर नजर गड़ी हुई है जिसको लेकर सब चेयरमैन बनना चाहते हैं जिससे कि वह उस भूमि पर अपना कब्जा कर सकें लेकिन सुनीता गंगवार ने कहा अगर नगर पालिका नवाबगंज की जनता आम आदमी पार्टी को वोट कर के चेयरमैन आमना फारुख को बनाती है तो इस सब्जी मंडी तो क्या किसी की भी भूमि पर अवैध कब्जा करना सोचना भी लोग भूल जाएंगे इसके अलावा आम आदमी पार्टी जनता को एक साफ सुथरा नगर का जनता के हित में काम करने वाला चेयरमैन देगी और उसके साथ जनता को पानी माफ और हाउस टैक्स हाफ की गारंटी देते हुए चुनाव के मैदान में उतर गई है।