छत का लिंटर डालते समय विद्युत लाइन की चपेट में आया लेबर हुई दर्दनाक मौत।

कोतवाली मल्लावा अंतर्गत ग्राम हर्रैया शाहिमपुर में गयाराम पुत्र पूरन राठौर के मकान में पक्की स्लैब डालते समय एक लेवर की 11000 हजार विद्युत लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद पुत्र मुकेश गौतम निवासी ग्राम ठठिया जाहिदपुर की बीते 19 मार्च 20 23 को शादी हो चुकी थी। आज हरैया शाहिमपुर में स्लैब डालते समय 11,000 विद्युत लाइन के टच में आकर मौके पर मौत हो गई वही जैसे ही मृत्यु की सूचना परिवारी जनों को पहुंची परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक गौतम की पत्नी को महेज 20 दिन का ही पति का साथ मिला वही पत्नी की चीख-पुकार से लोगों का कलेजा छलनी होआ जा रहा था।सूचना पाकर मौके पर स्थानीय चौकी राघोपुर पुलिस ने जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।