पारिवारिक कलह के चलते नवविवाहिता ने की आत्महत्या।

हरदोई जनपद के माधवगंज थाना क्षेत्र में परिवारिक कलह के चलते नवविवाहिता ने दरवाजा बंद कर छत के कुंडे में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो नवविवाहिता को फांसी के फंदे में लटकता देखकर हैरान रह गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माधव गंज थाना क्षेत्र के गांव गौरा निवासी सुजीत गुप्ता की 24 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी ने मंगलवार की देर रात पारिवारिक कलह के चलते घर के अंदर कमरे में दरवाजा बंद कर लिया ।घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन किसी प्रकार की आहट ना मिलने पर परिजनों को शक होने पर दरवाजा तोड़ा और देखा साड़ी के फंदे पर वह लटकती दिखाई दी ।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बताया जाता है कि मृतका का पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है, और वह वहीं था और महिला की किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हुआ जिसके चलते आत्महत्या कर ली है ।इस मामले में थाना अध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।