जय श्री राम के नारों के साथ कस्बे में निकाली गई भगवा यात्रा

भगवान श्रीराम के प्राकट्य दिवस के अवसर पर भगवा यात्रा निकाली गई।रामभक्तों द्वारा नगर में इस यात्रा का आयोजन किया गया। नगर के विभिन्न मार्गों से निकली इस यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया गया। प्रेम और सौहार्द की नगरी में मिश्रित आबादी वाले इलाके से निकली।श्री रामनवमी पर बिलग्राम कस्बे में धूमधाम से गाजेबाजे के संग शोभायात्रा निकाली गई। धार्मिक धुनों और भगवान श्रीराम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। कई जगह पुष्प वर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया गया।गुरुवार को कस्बे मे स्थित बाबा मंशा नाथ मन्दिर से शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया शोभा यात्रा बाबा मनसा नाथ इंटर कॉलेज के पीछे से ऊपरकोट,ऊपरकोट से पीपल चौराहा से सदर बाजार होते हुए देर बाबा मंशा नाथ मन्दिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान श्री राम दरबार था और धर्म ध्वज लेकर चल रहे हरिश्चंद्र राठौर सहित कई लोग चल रहे थे। शोभयात्रा में कई डीजे शामिल रहे। उन्होंने धार्मिक धुनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।इस दौरान नामित सभासद हरिश्चंद्र राठौर,प्रताप सिंह अर्कवंशी,राजपाल सभासद, अनिल राठौर,शानू जोशी सहित बिलग्राम कोतवाली प्रभारी फूल सिंह कस्बा इंचार्ज बिजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।