बीजेपी जिला मंत्री को अखरा ईओ द्वारा आवास का रँग रोगन कराना कई मुद्दों पर की शासन को पत्र भेजकर की शिकायत

बीजेपी जिला मंत्री को अखरा ईओ द्वारा आवास का रँग रोगन कराना कई मुद्दों पर की शासन को पत्र भेजकर की शिकायत

बिलग्राम कस्बे में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार है और नगर पालिका की ईओ द्वारा अपने आवास रँगरोगन देख भड़के बीजेपी जिला मंत्री भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर शासन से नगर पालिका बिलग्राम की ईओ पर विकासकार्य बाधित करने व सरकार विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाते हुए की शासन से पत्र लिखकर शिकायत, माहौल गर्म, ईओ के पक्ष में सपा नेता व नगर पालिका के प्रत्याशी रहे सईद अहमद ने कहा ईओ ईमानदारी से कर रहीं काम कमीशन न मिलने से बौखलाई भाजपा टीम लगा रही गलत आरोप। भारतीय जनता पार्टी हरदोई के जिला मंत्री मंगतराम अर्कवंशी जो बिलग्राम नगर पालिका के पूर्व सभासद भी रह चुके हैं उन्होंने ईओ बिलग्राम की कार्यप्रणाली को लेकर शासन को शिकायती पत्र लिखकर ईओ बिलग्राम का अन्यंत्र स्थानांतरण करने की आवाज़ उठाई है।जिन्होंने पत्र में दर्शाया है कि 159-बिलग्राम मल्लांवा विधानसभा क्षेत्र की नगर पालिका परिषद बिलग्राम में ईओ शशि प्रभा चौधरी तत्कालीन अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सरधना, मेरठ से नगर पालिका परिषद बिलग्राम में तैनात हुई हैं। तब से नगर बिलग्राम के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इनके द्वारा स्थानीय राजनिति में संलिप्त रहते हुए अपने अडियल रवैये से अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलग्राम के आदेशों को दरकिनार करते हुए कार्य कराये जा रहे हैं एंव पालिका बोर्ड बैठक में पारित विकास / निर्माण कार्यों को दरकिनार करते हुए अपने मन मर्जी के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। जिससे की पालिका एंव पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इसके अतिरिक्त नगर के विकास कार्यों पर ध्यान न देकर अपने आवास के रंग रोगन का कार्य कराया जा रहा है। इस सम्बन्ध में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलग्राम द्वारा दिनांक 25.07.2024 को जिलाधिकारी हरदाई, क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय सांसद को अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में पत्र प्रेषित किया गया था। जिसकी जांच एसडीएम बिलग्राम से अगस्त 2024 में जिलाधिकारी महोदय द्वारा कराई गई थी, परन्तु इनकी कार्यप्रणाली में कोई भी सुधार नही हुआ है। जिला मंत्री ने पत्र में दर्शाया है कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि ईओ द्वारा नगर पालिका परिषद सरधना में रहते हुए लाखों रूपये की सरकारी धन की क्षति पहुंचाई गई है। जिसकी जांच लोकायुक्त कार्यालय में लम्बित है। जिन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में भ्रष्ट अधिकारी के तैनात रहते हुए नगर के विकास कार्य प्रभावित होंगे। जिला मंत्री ने पत्र के माध्यम से शासन को अनुरोध किया है कि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बिलग्राम की भ्रष्टाचार की जांच किसी अन्य जनपद के उच्चाधिकारी से कराते हुए नगर पालिका परिषद बिलग्राम से किसी अन्य नगर पालिका में स्थानान्तरित किया जाए। जिसकी प्रतियां उन्होंने क्रमानुसार नगर विकास मंत्री उ०प्र० शासन, लखनऊ, प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग उ०प्र० शासन, लखनऊ सहित जिलाधिकारी हरदोई को प्रेषित की हैं। शिकायती पत्र में जिला मंत्री ने ईओ के आवास रँगरोगन की बात विपक्षी दलों के लोगों को हजम नहीं हो रही है जिन्होंने चुटकी लेते हुए बताया है कि पार्टी के कलर में अब अधिकारियों को सरकारी आवास रंगवाने का शायद निर्देश जारी किया गया है या फिर सरकारी कर्मचारियों को बीजेपी नेताओं से आवास रंगवाने की अनुमति लेनी पड़ेगी। कुछ ऐसे ही सवाल खड़े हो रहे हैं जिनके जवाब अब सत्ता पक्ष देने में असहज महसूस कर रहा है। ईओ की कार्यप्रणाली को लेकर जब सपा से नगर पालिका के प्रत्याशी रहे सईद अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ईओ ईमानदारी से कार्य कर रहीं हैं लेकिन बिलग्राम में कमीशनबाजी न मिलने के चलते स्थानीय स्तर के बीजेपी नेता व दलाल परेशान हैं। पूरे मामले को लेकर जब ईओ शशिप्रभा चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह शासन की गाइडलाइंस का पालन करने से पीछे नहीं हटेंगी शिकायत को लेकर उच्चाधिकारियों को वह साक्ष्यों सहित जवाब देंगी। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कभी अपमान नहीं किया न ही कोई बोर्ड सदस्य या जनता को उन्होंने अपशब्द कहे हैं।जनता का हक उसे सीधे मिले इसके लिए वह कार्ययोजना लागू करने में अपना कर्तव्य समझतीं हैं। यही बात कुछ लोगों को बुरा लग रही है। यदि किसी को कोई शिकायत है तो उनसे सीधे कह सकता है समस्या का समाधान किया जाएगा। जिन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार बताए।