भाजपा के दिग्गज नहीं बचा पाए अपना बूथ

बिलग्राम नगर में यूं तो हमेशा से ही जनसंघ एवं भाजपा का गढ़ रहा है लेकिन इस बार के चुनाव के नतीजे बिलग्राम नगर में भाजपा की हालत कुछ और ही बयां कर रहे हैं कल आए चुनावी नतीजे के बाद बिलग्राम नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी नगर पालिका के अध्यक्ष अनिल राठौर अपना बूथ हार गए बिलग्राम नगर के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता को भी सुलहाड़ा के सभी बूथों पर करारी हार का सामना करना पड़ा नगर के मोहल्ला कटरा हैदराबाद से नगर महामंत्री टोन शर्मा को भी अपने वार्ड में मुंह की खानी पड़ी जबकि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर भी बिलग्राम नगर की जनता का धन्यवाद किया गया था। बिलग्राम नगर में चर्चा तेज है कि इस चुनाव में भाजपा के असली कार्यकर्ताओं की अपेक्षा भारी पड़ रही लगातार सोशल मीडिया पर चर्चाओं का जोर है कि एक चौकड़ी ने भाजपा की नगर इकाई पर कब्जा कर लिया है और बड़े-बड़े पदाधिकारी को अंधेरे में रखकर नगर पालिका में ठेकेदारी कर अपनी जेबें भरी जा रही हैं चर्चाओं का दौर जारी है कि अगर बिलग्राम की नगर भाजपा इकाई के कील कांटे दुरुस्त न किए गए और अनुषांगिक संगठनों में अनुभवहीनता नए कार्यकर्ताओं को इसी तरह पदाधिकारी बनाया जाता रहा तो विधानसभा के चुनाव में भाजपा को बिलग्राम में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है पूरे चुनाव में जिन अनुभवहीन लोगों को संगठन की जिम्मेदारी दी गई उन लोगों का बिलग्राम नगर में कोई अस्तित्व न होना भी नगर में हार का एक कारण रहा है।

बिलग्राम के वरिष्ठ भाजपा नेता कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि बिलग्राम नगर से उनका बूथ हमेशा की तरह जीता है लेकिन बिलग्राम नगर के भाजपा के जिन जिम्मेदारों ने जनता तक अपनी बात सही से नहीं पहुंच पाई नहीं सक्रियता दिखाई जिस कारण से भाजपा को अपेक्षा से कम वोट मिला हुआ विपक्षी दल अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा उम्मीद है कि भविष्य में शीघ्र सिर्फ नेतृत्व इस बात का ध्यान देगा जिससे आने वाले चुनाव में यह स्थिति न उत्पन्न हो.