नव सृजित नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर को 22 घंटे मिलेगी बिजली विधायक ने पोल गडवा कर किया शुभारंभ

मेरापुर। शासन द्वारा घोषित नगर पंचायत �संकिसा बसंतपुर में 22 घण्टे �विद्युत सप्लाई देने के क्रम बुधवार दोपहर बाद अमृतपुर भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने �अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र सिंह, नीमकरोरी विद्युत उपखंड अधिकारी विकास कुमार,विद्युत उपकेंद्र पखना व संकिसा के अवर अभियंता रंगलाल पाल की मौजूदगी में संकिसा मोहम्मदाबाद मार्ग के किनारे गांव पुनपालपुर में 25 के वी ए का ट्रांसफार्मर रखने के लिये डबल पोल की स्थापना के लिये नारियल फोड़ कर अगरबत्ती जलाकर फल फूल चडाकर भूमि पूजन कर नगर के विद्युतीकरण का शुभारंभ किया।

इससे पहले अधिशासी अभियंता सुरेंद्र सिंह ने अमृतपुर भाजपा विधायक सुशील शाक्य को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।

�अधिशाषी अभियन्ता सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पंचायत संकिसा बसन्तपुर में सम्मिलित �मेरापुर,पुनपालपुर,हमीरखेड़ा,सिठौली, पमरखिरिया, श्योंगनपुर,अर्जुन सभी ग्रामों की एरिया में कुल 380 पोल लगाए जाएंगे जिसमें कुल लागत 125 लाख आएगी। जिसका टेंडर हो गया है। अधिकतम 6 महीने के अंदर �नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर को 22 घंटे विद्युत सप्लाई आरम्भ करा दी जाएगी।नगर का फीडर अलग किया जाएगा।

पूर्व प्रधान एवं मेरापुर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष गंगा प्रसाद राजपूत ने नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर वासियों को 22 घंटे बिजली मिलने पर खुशी जताई।

इस दौरान मेरापुर थाना क्षेत्र गांव देवसनी के पूर्व प्रधान एवं मेरापुर साधन सहकारी समिति अध्यक्ष गंगा प्रसाद राजपूत,अंदाज़ कोल्ड स्वामी मनोज चतुर्वेदी,राघवेंद्र मिश्र,सुशील मिश्र, नीमकरोरी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सोनू राजपूत,भाजपा नेता अनूप तिवारी नीमकरोरी भाजपा मंडल अध्यक्ष छत्रपाल राजपूत, रघुवीर शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में नव सृजित नगर पंचायत नवाबगंज स्थित विद्युत उप केन्द्र पर पहुंचे अमृतपुर भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने भूमि पूजन कर नगर में अलग से विद्युतीकरण कराए जाने हेतु विद्युत पोल लगवा कर शुभारंभ किया यहां भी नगर के लिए अलग फीडर बनाया जाएगा।