आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी तौहीद हसन ने एक विशाल जनसभा का आयोजन

पीलीभीत नगर पंचायत जहानाबाद में आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशी तौहीद हसन ने एक विशाल जनसभा का आयोजन करते हुए जनता से आम आदमी पार्टी का इस बार परचम लहराने की अपील की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी व रोहिलखंड प्रांत उपाध्यक्ष एवं पैनी नजर सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची । सभा को संबोधित करते हुए सुनीता गंगवार ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के नगर पंचायत वा पालिकाएं भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुकी हैं जिसके कारण नगर पालिकाएं नरक पालिकाएं बन गई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं यह तो अब इस सरकार के लिए मामूली बात है मगर अब बीजेपी सरकार पूरे अत्याचार पर उतर चुकी है दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को जेल में डाल कर जो कृत्य बीजेपी सरकार ने किया है उससे भारत की जनता भूल नहीं सकती है यह इतिहास के पन्नों में काले अक्षरों में दर्ज किया जाएगा हम मनीष सिसोदिया की कुर्बानी को जाया नहीं जाने देंगे हम वोट की चोट से इस नगर पंचायत के चुनाव में हराकर बीजेपी सरकार को सबक सिखाएंगे । सुनीता गंगवार ने आगे जनता से सवाल किया कि आज देश में सबसे ईमानदार और काम करने वाली पार्टी कौन है जनता ने एक स्वर में उत्तर दिया सिर्फ आम आदमी पार्टी तो उन्होंने कहा कि जब आपको पता है कि आम आदमी पार्टी काम करने वाली है ईमानदार है तो उसे वोट देने में इतनी देरी क्यों है तो जनता ने कहा इस बार इस नगर पंचायत में हम आम आदमी पार्टी का चेयरमैन बनाएंगे। सभा में एडवोकेट ताजुद्दीन ने संचालन करते हुए उन्होंने कहा एक मौका तोहिद हसन को दिया जाए। सभा में पीलीभीत के जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा ने भी अपना संबोधन देते हुए कहा कि 2014 से बीजेपी को आम आदमी पार्टी दिल्ली में मात दे रही है आज दिल्ली और पंजाब दो जगह हमारी सरकार है और दोनों जगह कैसे कार्य हो रहे हैं जनता सरकार से कितनी संतुष्ट है यह पूरा देश जानता है कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी की सरकार की तरह काम नहीं कर सकती क्योंकि हर सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। सुनीता गंगवार ने पुनः जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को आपने वोट नहीं दिया तो यह हमारे माननीय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया जी के साथ यह गद्दारी होगी उनकी कुर्बानी व्यर्थ हो जाएगी।