उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महीने के पहले और तीसरे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर किया जाता है।जिस क्रम में अतर्रा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी विकास यादव को अध्यक्षता में संपन्न हुई।जिसमे सबसे ज्यादा मामले अवैध कब्जे और प्रधानमंत्री आवास के आए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व उमाकांत त्रिपाठी और अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी अतर्रा में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच कर लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के आदेश दिए।उपजिलाधिकारी विकास यादव ने भी लोगो की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के आदेश दिए।उन्होंने सभी अधिकारी को शिकायत के सापेक्ष मौके पर जांच कर निस्तारण के आदेश दिए है।उन्होंने कहा की अगर किसी अधिकारी ने गलत जांच की तो उसके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान तहसीलदार रामचंद्र,थानाध्यक्ष अतर्रा अनूप दुबे सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।