निघासन पुलिस को मिली बड़ी सफलता डेढ़ कुन्तल गोवंशीय व अन्य पशुओं का मांस बरामद व 11 अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता संदीप शाक्य

निघासन कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम तेलियार जाने वाले मार्ग से ग्राम पठाननपुरवा वाली सड़क के किनारे वांयी तरफ एक झोपड़ी में गोवंशीय पशुओं को कुछ लोग काट रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते निघासन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में निघासन पुलिस बल द्वारा 11
अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस बल द्वारा झोपड़ी व आसपास जगह का निरीक्षण किया गया तो झोपड़ी के अन्दर मौके पर करीब डेढ़ कुन्तल गोवंशीय व अन्य पशुओं का मांस मिला एवं पास में ही दो बैल व पड़वा जीवित अवस्था में रस्सी से बंधे थे। इन जानवरों पुलिस बल द्वारा मुक्त किया गया। मौके से पशुओं को काटने व विक्रय करने के औजार / उपकरण पड़े थे जो इलेक्ट्रॉनिक तराजू (यूनिक डिजिटल वेटिंग मशीन), एक तराजू सूर्या इण्डिया मार्का मय वाट एक किलोग्राम एक अदद, पाँच सौ ग्राम के दो अदद, दो सौ ग्राम का एक अदद, एक चाकू जो खून से सना हुआ, एक कुल्हाड़ी खून से सनी हुई, एक सरिया लोहे की नुकीली, दो अदद लोहे के फरसा बरामद हुए। जिनको कब्जा पुलिस में लिया गया। कटे हुए पशु व मांस के परीक्षण व पोस्टमार्टम हेतु पशु चिकित्साधिकारी रमियाबेहड़ जनपद खीरी से सम्पर्क स्थापित कर मौके पर बुलाया गया। मृत पड़े पशु व मांस एवं अवशेषों को बाद पोस्टमार्टम कर उचित प्रबन्ध के साथ निर्जन स्थान पर जमीन में गडढा खोदकर दफनाया गया। उपरोक्त सभी अभियुक्तों के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5/8 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। भागे हुए अभियुक्तों की तलाशी जारी है। नियमानुसार कार्यवाही कर जिला कारागार खीरी भेजा गया