पुलिस सहित आबकारी विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते इलाके में कच्ची शराब  माफियाओं में मचा हड़कंप 

निघासन खीरी

निघासन इलाके में आगामी त्यौहार होली के मद्देनजर निघासन पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में अलग अलग क्षेत्रों में लगभग 2500 लीटर लाहना सहित शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट किया है, पुलिस सहित आबकारी विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्यवाही के चलते इलाके के शरण माफियाओं में हड़कंप मच गया है। आपको बताते चलें कि सीओ निघासन संजय नाथ तिवारी के दिशा निर्देशन में निघासन कोतवाल अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में झंडी चौकी प्रभारी सतीश द्विवेदी सहित ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाकर लगभग दो हजार लीटर लहन को किया नष्ट करते हुए शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट करने की कार्यवाही की है, वही शराब माफिया मौके से फरार हो गए हैं। वहीं जिला आबकारी अधिकारी के दिशा निर्देशन में आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव सहित आबकारी दल बल के साथ थाना सिंगाही क्षेत्र के जंगलों से सटे मसुरहा आदि गांवों में दबिश देकर भट्ठियों व 3 सौ किग्रा लहन, शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट करते हुए तीस लीटर अपमिश्रित कच्चीं शराब को बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त छापेमारी अभियान में हेड दिवान जाफिर, विजय प्रताप सिंह, रामधनी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग सहित आबकारी निरीक्षक की इस कार्रवाई से अवैध कच्चीं अपमिश्रित शराब बनाने व बेचनें वालों में मचा हड़कंप मचा हुआ है।