गेहूं के खेत में पड़ा मिला नवजात शिशु भेजा गया सीएचसी

मेरापुर। रविवार शाम गेहूं के खेत में एक नवजात शिशु (लड़का) पड़ा मिला। गेहूं के खेत में नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना� थाना पुलिस को दी गई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया।�

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर व कोला के बीच अचरा सराय मार्ग के किनारे एक गेहूं के खेत में नवजात शिशु (लडका) साड़ी में लिपटा हुआ �पड़ा मिला।नवजात शिशु को देखने के लिए मौके पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। नवजात शिशु पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने एसआई धर्मेंद्र सिंह गहलोत व लव कुमार के साथ ने मौके पर पहुंचकर शिशु को अपने कब्जे में लेकर उपचार हेतु सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया। नवजात शिशु की हालत सही बताई जा रही है।

नवजात शिशु मिलने से ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं।�
अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात शिशु को किसी अविवाहित युवती ने जन्म दिया होगा। अविवाहित युवती शिशु को कपड़े में लपेट कर खेत में फेंक गई होगी। थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि शिशु का स्वास्थ्य बिल्कुल सही है।