जिलाधिकारी के आदेश अनुपालन में उप जिलाधिकारी ने मौका मुवायना कर तत्काल दिए नापी के आदेश

रसड़ा (बलिया) पोखरा भीटा पर अवैध अतिक्रमण किए जाने के विरोध में प्रधान द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर दिए गए आवेदन पर जिलाधिकारी के आदेश अनुपालन में उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव सहित तहसीलदार कानूनगो लेखपाल ग्राम सभा कटया बृहस्पतिवार को पहुंचे मौका मुआयना के बाद नापी के आदेश दिए विदित हो कि ग्राम पंचायत कटया के ग्राम प्रधान संजय कुमार पासवान ने संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सभागार में जिलाधिकारी के नाम दिए आवेदन में यह मांग की थी कि हमारे ग्राम पंचायत में "आ.नं.166रकबा-0.182 हे0भीटा भूमि, आ. नं. 162रकबा0.521 एवं171क रकबा 0.527हे0भूमि पोखरा है जिस पर ग्राम सभा के कुछ लोगों का अवैध कब्जा है" जिसे पैमाइश कराकर हटाया जाए आवेदन पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी रसडा़ को शीघ्र कार्रवाई कर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया था इसी के अनुपालन में बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव अपने अधीनस्थ कर्मचारियों संग ग्राम सभा कटया में पहुंचे और तत्काल नापी के आदेश दिए।