देखें नईनवेली दुल्हन ने यह क्या किया

फर्रुखाबाद। नगर के एक मोहल्ला में बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
फर्रुखाबाद नगर के मोहल्ला मौलवी बदन खां निवासी श्री कृष्ण ने कानपुर चौबेपुर मरखरा निवासी समधी महेश चन्द्र व महेश चन्द्र के पुत्र रोहित सिंह व मोहित सिंह तथा अपनी पुत्रवधू साधना उर्फ़ गुड़िया पुत्री महेश चन्द्र एवं जितेंद्र उर्फ गोपाल पुत्र संतराम, अमित उर्फ पिंसू पुत्र राकेश चौहान, रमेश चंद पुत्र बृजलाल, अजीत सिंह पुत्र अंगू सिंह व कानपुर चौबेपुर कुतलूपुर निवासी मध्यस्थ बाबू सिंह पुत्र मस्ताना के विरुद्ध 420,147,379,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
तहरीर के अनुसार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार श्री कृष्ण ने अपने पुत्र अमित चौहान का विवाह उक्त महेश चंद्र की पुत्री साधना उर्फ़ गुड़िया के साथ 11 फरवरी 2023 को किया था
15 फरवरी 2023 को चौथी चलाने हेतु
आरोपित श्री कृष्ण के घर आए। चौथी चलाने हेतु के लिए सामान खरीदने श्री कृष्ण अपनी पत्नी एवं अपने बेटे अमित के साथ बाजार चले गए इसी दौरान उक्त आरोपितों ने श्री कृष्ण के बक्से का ताला खोलकर उसमें रखी 55000 रुपए की नकदी एवं अमित की मां के करीब 6 लाख रुपए के जेवर निकाल लिए।जल्दबाजी एवं भीड़ भाड़ होने के कारण श्री कृष्ण व उनके स्वजनों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
पुत्र वधू की चौथी की विदाई करने के बाद शाम को अमित की मां की नजर बक्से के खुले पड़े ताले पर पड़ी। तब उन्होंने बक्सा खोल कर देखा उसमें रखे रुपए व जेवर नहीं थे।
तब श्री कृष्ण ने महेश चंद्र व पुत्रवधू साधना से फोन पर बात की तो उन्होंने पहले तो टालमटोल किया फिर बाद में कहा कि जेवर कहीं चले नहीं जाएंगे। जब विदा कराने आओगे तब हम तुम्हें जेवर वापस कर देंगे। श्री कृष्ण जब 27 फरवरी 2023 को विदा कराने महेश चंद्र के घर गए तो कहा कि मेरी पुत्री साधना जेवर लेकर अपने पहले प्रेमी अमित उर्फ पिंसू के साथ कहीं चली गई ग्राम वासियों से पता किया तो पता चला कि साधना उर्फ गुड़िया का अमित उर्फ पिंसू के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था उपरोक्त आरोपितों ने जानबूझकर जेवर व रुपए हड़पने के इरादे से यह षड्यंत्र रचा इस पर काफी विवाद हुआ तब महेश चंद्र ने कहा जेवर मेरे पास ही है मैं तुमको नहीं दूंगा। जो करना हो वो कर लेना और मेरे व मेरे पुत्र के साथ गाली गलौज किया तथा जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।